इंडस्ट्री से आ रही नई खबरों के अनुसार एक बार फिर से शाहिद कपूर और निर्देशक प्रभु देवा एक साथ फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
अब से पहले दोनों 'र... राजकुमार' में साथ काम कर चुके हैं। अब दोनों अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि प्रभु देवा के लिए शाहिद कपूर पसंदीदा अभिनेता बन गए हैं और इसका कारण है शाहिद कपूर का एक बेहतरीन डांसर और प्रभुदेवा का बेहतरीन कोरियोग्राफर होना। शाहिद जल्दी ही प्रभुदेवा की ताल-से-ताल मिला देते हैं।
साथ ही एक बात और भी पक्की है कि जहाँ शाहिद कपूर जैसा अच्छा अभिनेता और डांसर और प्रभु देवा जैसा डांसिंग स्किल से भरपूर कोरियोग्राफर-निर्देशक वहां भला फिल्म में गजब की डांसिंग ना हो ऐसा नहीं हो सकता।
'र... राजकुमार' में भी तो शाहिद की डांसिंग ने सभी को चौंका दिया था। तो उम्मीद की जा सकती है कि इस बार ये जोड़ी फिल्म भी किसी डांसिंग कॉन्सेप्ट को लेकर ही बना सकती है।
Tuesday, December 30, 2014 16:07 IST