जब बिपाशा बासु अपनी फिल्म 'अलोन' के प्रोमोशन के लिए एक टीवी शो में गई तो उनसे वहां किसी पुरुष अभिनेता को हॉट टैग देने के बारे में पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने अनिल कपूर को 10 में से 7 नंबर दिए।
बिपाशा बासु ने इसका कारण उनके शरीर पर बालों की अधिकता बताया। लेकिन जब उनसे उनके पूर्व प्रेमी जॉन अब्राहम का नाम लेकर सवाल किया गया तो बिपाशा ने उल्टा सवाल दाग दिया 'कौन?' इसके बाद उन्होंने जॉन को भली भांति नजरअंदाज करते हुए कहा आपको अमिताभ बच्चन सर का नाम लेना चाहिए था। उन्हें तो मैं 10 में से 10 दूँगी।
Wednesday, December 31, 2014 15:04 IST