चुलबुली अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने नए साल के मौके पर संकल्प लिया है कि वह अब अपने स्वास्थ्य का भरपूर ख्याल रखेंगी।
प्रीति ने मंगलवार रात ट्विटर पर लिखा, "2015 आ गया है। मैं यह जानने को लेकर बहुत उतावली हूं कि नव वर्ष पर सबके क्या-क्या संकल्प हैं। मेरा संकल्प नए साल में एकदम फिट रहना और तैराकी सीखना है। आपका क्या संकल्प है?"
प्रीति पिछले साल पूर्व प्रेमी नेस वाडिया पर दर्ज कराए गए दुव्र्यवहार के मामले की वजह से सुर्खियों में रहीं।
Friday, January 02, 2015 14:33 IST