दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हंसिका मोटवानी को उम्मीद है कि पिछले साल की तरह ही नए साल 2015 में भी वे अपनी फिल्मों को लेकर व्यस्त रहेंगी।
हंसिका ने एक बयान में कहा, "कई सफल फिल्मों जैसे 'मान कराटे', 'पावर', 'अरण्मानै तथा 'मेघमन' के साथ यह साल उपलब्धियों भरा रहा। मैं उम्मीद करती हूं कि साल 2015 में भी व्यस्त रहूंगी और बीते साल की तरह ही सफल रहूंगी।"
उन्होंने कहा, "मुझे मेरे निर्देशक, निर्माता तथा परियोजना के तमाम सदस्यों का शुक्रगुजार होने की जरूरत है। मेरा समर्थन करने के लिए अपने तमाम प्रशंसकों को मैं हार्दिक धन्यवाद देती हूं।"
इस साल हंसिका की 'वालू', 'रोमियो जूलियट', 'अंबाला', 'विजय 58' तथा 'वेत्ताई मन्नन' फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। इस साल उम्मीद है कि वे दो तेलुगू फिल्में भी करेंगी।
Friday, January 02, 2015 14:33 IST