राज्य सरकार के इस फैसले के बाद बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर जलाए और नारेबाजी की। धर्मेद्र गोला, मदन शर्मा, अविनाश राणा तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने फिल्म को उत्तर प्रदेश में कर-मुक्त करने पर सवाल किए।
उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए कहा कि इस कदम से उन्होंने हिन्दुओं की धार्मिक भावना को आहत किया है। बजरंग दल के नेता प्रिमेंद्र जैन ने राज्य सरकार से 'पीके' को कर-मुक्त करने के फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की।