टेलीविजन कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला को नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण यातायात पुलिस ने 2,000 रुपये का जुर्माना किया।
चर्चित धारावाहिक 'बालिका वधु' में शिवराज अनूप शेखर का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ का यातायात पुलिस कर्मियों ने लाइसेंस भी जब्त कर लिया।
जुहू पुलिस स्टेशन के एक अधिकरी ने कहा, "सिद्धार्थ शुक्ला को शराब पीकर कार चलाते पाया गया। उनका लाइसेंस उसी वक्त जब्त कर लिया गया। उन पर 2,000 रुपये का जुर्माना भी किया।"
बताया जाता है कि वह नए साल की पूर्व संध्या पर अपने दोस्तों के साथ जुहू में पार्टी कर रहे थे।
Friday, January 02, 2015 14:33 IST