अभिनेत्री व लोकप्रिय आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा खान का कहना है कि वह निर्देशन नहीं कर सकतीं, क्योंकि इसके के लिए उनमें न तो योग्यता है और न ही उनके पास इसके लिए जरूरी धैर्य है।
मलाइका फिल्म निर्माता भी हैं, जो फिलहाल 'डॉली की डोली' फिल्म का निर्माण कर रही हैं। फिल्म निर्माण के अनुभवों के बारे में पूछे जाने पर मलाइका ने आईएएनएस से कहा, "निर्माता बनने का अनुभव काफी मजेदार रहा। आप कुछ नया सीखते हैं और फिल्म निर्माण से जुड़े अलग पक्ष को जान पाते हैं।"
निर्देशन के बारे में पूछे जाने पर मलाइका ने कहा, "जहां तक निर्देशन की बात है, मुझे नहीं लगता कि मुझमें इसके लिए योग्यता या धैर्य है। मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर पाऊंगी। फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैंया छैंया..' से चर्चा में आई मलाइका का कहना है कि यह गाना हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा, क्योंकि यह न केवल उनका पहला आइटम डांस था, बल्कि इसको फिल्माने का तरीका भी बिल्कुल अलग था।
यह गाना चलती ट्रेन पर फिल्माया गया था। मलाइका 'डॉली की डोली' फिल्म में भी 'फैशन खतम मुझपर' आइटम सांग में राजकुमार राव के साथ थिरकती नजर आएंगी।
Sunday, January 04, 2015 13:06 IST