अभिनेत्री श्रुति हसन इस पूरे साल खूब व्यस्त रहने वाली हैं। इस साल उनकी छह फिल्में आएंगी, जिनमें चार हिन्दी की और एक-एक तमिल तथा तेलुगू की हैं।
श्रुति हिन्दी फिल्म 'गब्बर' में अक्षय कुमार के साथ, 'रॉकी हैंडसम' तथा 'वेलकम बैक' में जॉन अब्राहम के साथ और 'यारा' में विद्युत जामवाल के साथ काम कर रही हैं। जबकि तमिल फिल्म में वह विजय तथा तेलुगू फिल्म महेश बाबू के साथ नजर आएंगी।
तमिल और तेलुगू फिल्मों के नाम अभी तय नहीं किए गए हैं। श्रुति के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "वह खूब मेहनत कर रही हैं, घंटों काम करती हैं और अपने संगीत के लिए भी समय निकालती हैं। श्रुति कई तरह की भूमिकाएं निभा रही हैं।"
हाल ही में उन्होंने तमिल-तेलुगू द्विभाषी फिल्म करने के लिए हामी भरी है, जिसमें नागाजरुन और कार्ति मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
Sunday, January 04, 2015 13:06 IST