बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि हम जीवन की दौड़ में आशंकित हैं। अमिताभ बच्चन का कहना है कि इंसान ने अपने अस्तित्व संबंधी असुरक्षा की भावना की वजह से अंक ज्योतिष राशिफल और भविष्य जानने वाले अन्य तरीकों का रूख करना शुरू कर दिया है।
अमिताभ ने ब्लॉग पर लिखा..जीवन का हर पल अनिश्चित और अज्ञान है और जो लोग यह दावा करते हैं कि वे अज्ञात को जानते हैं वे या तो सबसे बड़े संदेशवाहक हैं या महज कमाई की होड़ में हैं क्योंकि इस पर यकीन करना मुश्किल होगा।
दिक्कत यह है कि हम यह जानने के लिए बहुत उतावले हैं कि भविष्य के गर्भ में हमारे लिए क्या छिपा है। ये तरीके लोकप्रिय हैं। अमिताभ ने कहा कि हर पत्रिका, समाचारपत्र और चैनल में मिनट, दिन, माह और साल से संबंधित भविष्यवाणी को लेकर एक घंटा, पेज या कॉलम आरक्षित है। एकाएक हमारा ध्यान खींचने वाली बहुत सारी चीजें हैं।
Sunday, January 04, 2015 13:06 IST