इस क्रम में रविवार को हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने लालबाग स्थित नावल्टी सिनेमाघर पहुंच करीब 20 मिनट तक टिकट काउंटर बंद करा दिया। साथ ही फिल्म के पोस्टर फाड़कर अंडे भी फेंके।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं को शांत कराया। महासभा के दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता रविवार को फिल्म 'पीके' को बंद कराने के उद्देश्य से लालबाग स्थित नावल्टी सिनेमाघर पहुंच गए। सभी कार्यकर्ता सभा के प्रचारक दिनेश पांडेय के नेतृत्व में पहुंचे थे। इस दौरान कार्यकर्ता फिल्म बंद किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघर के टिकट काउंटर को करीब 20 मिनट तक बंद करा दिया। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के पोस्टरों को फाड़कर सिनेमाघर की एंट्री गेट के ऊपर लगे बड़े पोस्टर पर अंडे फेंक विरोध जताया। कार्यकर्ताओं के बढ़ते उपद्रव की भनक लगते ही भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके के पहुंचकर उन्हें शांत कराया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं से संबोधन में श्याम सोनकर ने कहा कि फिल्म 'पीके' के माध्यम से हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है। इसके साथ ही भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाए जाने के अलावा लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है। सोनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्म पर यूपी में बैन लगाने के बजाए टैक्स फ्री करके जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।