फिल्म 'पीके' के पीछे भले ही कुछ हिंदूवादी संगठन हाथ धोकर पड़े हों, मगर उत्तर प्रदेश में इस फिल्म और इसी से मिलती-जुलती एक और फिल्म 'ओएमजी-ओ माय गॉड' के नाम पर एक ट्रस्ट की स्थापना की गई है।
यह ट्रस्ट अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता फैलाएगा। यूपी कैडर के आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष करने और तार्किकता को बढ़ावा देने के लिए पीके-ओएमजी ट्रस्ट की स्थापना की है।
इस ट्रस्ट का नाम इन विषयों से जुड़ी दो प्रभावशाली हिंदी फिल्मों उमेश शुक्ला निर्देशित 'ओएमजी-ओ माय गॉड' तथा राजकुमार हिरानी निर्देशित व आमिर खान अभिनीत 'पीके' के नाम पर रखा गया है। ठाकुर के अनुसार, ये दोनों फिल्में भगवान के अस्तित्व, समाज में धार्मिकता के स्थान, पूरे देश में धर्म के नाम पर की जा रही लूट-खसोट जैसे बहुत ही गंभीर विषयों को अत्यंत संजीदगी और विचारोत्तेजक तरीके से पेश करती हैं। फिल्म निर्माताओं ने आम जनता के बीच इन गंभीर विषयों को ले जाने का प्रयास किया है, ताकि उनमें जागरूकता आए।
डॉ. नूतन ठाकुर का कहना है कि ट्रस्ट का यह नाम उन सभी लोगों के निर्थक और अनुचित विरोध का अपने तरीके से विरोध करने के लिए भी रखा गया है, जो तर्क, खुले विचार और समाज में खुली हवा लाने की जगह लोगों को डराकर उन्हें हमेशा अंधी धार्मिकता का शिकार बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह ट्रस्ट 'अंधी धार्मिकता' के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाले लोगों को इस कार्य में सहयोग देगा और ऐसे लोगों को पुरस्कृत भी करेगा। उल्लेखनीय है कि विरोध के बीच 'पीके' ने अब तक 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
Tuesday, January 06, 2015 11:25 IST