बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी आने वाली फिल्म हवाईजादा के लिये मराठी सीखी है। वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान की फिल्म हवाईजादा प्रदर्शित होने वाली है।
इस फिल्म में आयुष्मान एक मराठी वैज्ञानिक शिवकर बापूजी तलपड़े की भूमिका में नजर आयेंगे। इस भूमिका को साकार करने के लिए आयुष्मान ने मराठी सीखी है। आयुष्मान ने कहा मैं हिंदी और संस्कृत जानता हूॅं और ये दोनों ही भारत की किसी भी भाषा के लिए आधार है। बताया जाता है कि फिल्म लेखक और निर्देशक ने आयुष्मान को मराठी सिखाने की हर मुमकिन कोशिश की जिससे वह मराठी लहजे को अच्छे से परदे पर उतार सके।
गौरतलब है कि विभु पुरी के निर्देशन में बनी फिल्म हवाईजादा में आयुष्मान खुराना के अलावा पल्लवी शारदा और मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्य भूमिका निभायी है। यह फिल्म 30 जनवरी को प्रदर्शित होगी।
Tuesday, January 06, 2015 17:41 IST