बॉलीवुड की जानी-मानी निर्देशक एवं कोरियोग्राफर फराह खान टीवी पर कुकरी शो लेकर आ रही है।
फराह खान ने टीवी पर कई डांस, म्यूजिक और टैलेंट शो की जज रही हैं। फराह इन दिनों बिग बॉस सीजन 8 के विस्तारित सीजन हल्ला बोल को होस्ट कर रही है।फराह अगले महीने एक कुकरी शो भी ला रही हैं।
फराह ने कहा, मेरा शो अगले महीने से शुरु होगा। इसका फार्मेट बहुत अलग होगा। इससे ज्यादा फिलहाल मैं कुछ नहीं बता सकती। फराह खान ने कहा कि अभी उनका ध्यान सिर्फ बिग बॉस-8 पर है।
उन्होंने कहा, सलमान के फैंस को शो से जोड़े रखना बड़ी चुनौती है। मैं सलमान को रिप्लेस करने नहीं बल्कि उनकी गैर-हाजिरी में शो संभालने आई हूॅं। सलमान ने शो के लिये मुझे काफी टिप्स दिए हैं।
Tuesday, January 06, 2015 17:41 IST