करीना कपूर को फिल्म शुद्धि और बांम्बे समुराई जैसी फिल्मों में काम करने के प्रस्ताव मिले थे लेकिन उन्होंने ये फिल्में छोड़ दी है।
करीना कपूर इन दिनों सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान में काम कर रही है। चर्चा है कि अब करीना ने एक और फिल्म साइन की है। करीना कपूर नो वन किल्ड जेसिका जैसी नायाब फिल्म बनाने वाले राजकुमार गुप्ता के साथ काम करने जा रही है।
यह फिल्म एक थ्रिलर होगी। राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उनके पास स्क्रिप्ट है जो उनको पसंद है और वह इसके लिए जल्द ही साथ काम करने वाले हैं।
Tuesday, January 06, 2015 17:41 IST