अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने सोमवार को अभिनेता-फिल्म निर्माता उदय चोपड़ा को उनके जन्मदिन पर 'खास' बताया।
नरगिस ने ट्विटर पर लिखा, ''जन्मदिन की बधाई हो उदय चोपड़ा। आशा करती हूं कि आज का दिन उतना ही खास है, जितना कि आप। भगवान करे कि आपके जन्मदिन की सभी मनोकामनाएं पूरी हों।''
उदय ने भी अक्टूबर में नरगिस को जन्मदिन की बधाई दी थी।
Tuesday, January 06, 2015 17:41 IST