अभिनेता अर्जुन रामपाल आगामी फिल्म 'रॉय' से डेढ़ साल बाद रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे। वह इसे लेकर थोड़े घबराए हुए हैं।
अर्जुन ने सोमवार को फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के वार्षिक कैलेंडर के लॉन्च के मौके पर कहा, "मैं डेढ़ साल से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आया हूं, इसलिए मैं थोड़ा घबराया हुआ हूं। मैं एक नवोदित कलाकार के जैसा महसूस कर रहा हूं।"
उन्होंने कहा कि हालांकि, उन्होंने फिल्म देखी है और यह बढ़िया लग रही है। अर्जुन पिछली बार 'डी-डे' फिल्म (2013) में नजर आए थे।
विक्रमजीत सिंह निर्देशित 'रॉय' में अर्जुन एक लेखक की भूमिका में होंगे। वह आशा करते हैं कि फिल्म में उनकी जुदा भूमिका उनके लिए फायदेमंद साबित होगी।
जैकलीन फर्नाडीज और रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका वाली 'रॉय' 13 फरवरी को रिलीज होगी।
Wednesday, January 07, 2015 18:47 IST