टेलीविजन अभिनेता गुरमीत चौधरी का कहना है कि वह खुशकिस्मत हैं, जो उन्हें भट्ट कैंप की फिल्म 'खामोशियां' से बॉलीवुड में लांच किया जा रहा है। महेश और मुकेश भट्ट ने अपने 'विशेष फिल्म्स' बैनर तले 'खामोशियां' बनाई है।
इस फिल्म के जरिए सपना पब्बी भी अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत कर रही हैं। गुरमीत ने सोमवार को मुंबई में फिल्म के गीत 'भीग लूं' के लांच पर कहा, ''इस बैनर (विशेष फिल्म्स) के तहत लांच होना बड़ी बात है।
मैं इस बैनर का मुरीद रहा हूं। मैं जब छोटे पर्दे पर काम कर रहा था, तो लोग मुझसे कहा करते थे कि गुरमीत अगर तुम एक फिल्म करो, तो विशेष फिल्म्स के साथ ही करना।"
उन्होंने कहा, "मैं खुशकिस्मत हूं कि अपनी पहली फिल्म विशेष फिल्म्स के साथ कर रहा हूं।"
फिल्म 30 जनवरी को रिलीज हो रही है, जिसमें अली फजल भी हैं।
Wednesday, January 07, 2015 18:47 IST