फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्य राय फिल्मकार आर. बाल्की की आने वाली फिल्म 'शमिताभ' का ट्रेलर देख भावविभोर हो गईं। फिल्म में उनके ससुर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने काम किया है।
ऐश्वर्य ने कहा कि वह बॉलीवुड के महानायक कहलाने वाले कलाकार अमिताभ को एक नए अवतार में बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। 'शमिताभ' के निर्माताओं ने बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में फिल्म का ट्रेलर जारी किया।
अभिनेता धनुष ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक सौंदर्य प्रसाधन का उद्घाटन करने पहुंचीं ऐश्वर्य से जब 'शमिताभ' के ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, "फिल्म का विचार काफी दिलचस्प है। मुझे लगता है कि बाल्की (निर्देशक आर. बाल्की) और पापा (अमिताभ) जब भी साथ आते हैं, तो उन्हें देखना कमाल होता है।"
इससे पहले बाल्की और अमिताभ ने 'चीनी कम' और 'पा' में साथ काम किया था।
ऐश्वर्य ने कहा, "एक रचनात्मक इंसान और एक कलाकार होने के नाते मैं इस कहानी (शमिताभ) को रुपहले पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं।"
फिल्म शमिताभ के माध्यम से सुपरस्टार कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन फिल्मों में कदम रख रही हैं। फिल्म छह फरवरी को प्रदर्शित हो रही है।
Friday, January 09, 2015 18:13 IST