हाल में अपना 35 वां जन्मदिन मनाने वाली बिंदास बाला बिपाशा बसु का कहना है कि वह उन पर फबने वाली भूमिकाएं ही करने की इच्छुक हैं।
उनकी बड़े पर्दे पर एक कॉलेज छात्रा की भूमिका निभाने में जरा दिलचस्पी नहीं है। बिपाशा बुधवार को 35 साल की हो गईं। वह आगे भुतहा फिल्म 'अलोन' में नजर आएंगी।
यह पूछे जाने पर कि वह भुतहा फिल्में क्यों कर रही हैं? जवाब में बिपाशा ने कहा, "अगर मुझे कोई एक कॉलेज छात्रा की भूमिका निभाने का प्रस्ताव देता है, तो मैं इसे नहीं करूंगी। इसे करना बहुत ही बेतुका है। आपको वैसी भूमिकाएं करनी चाहिए, जो आप पर फबती हों।"
बिपाशा फिलहाल भूषण पटेल निर्देशित 'अलोन' के प्रचार में व्यस्त हैं। फिल्म से टेलीविजन अभिनेता करण सिंह ग्रोवर रुपहले पर्दे पर कदम रख रहे हैं, जो 16 जनवरी को रिलीज होगी।
Friday, January 09, 2015 18:13 IST