सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म 'बॉडीगार्ड' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और फिल्म को खूब सराहना भी मिली थी। अब सुनने में आया है कि एक बार फिर से इस फिल्म के सीक्वल में सलमान खान और करीना कपूर नजर आ सकते हैं।
कहा जा रहा है कि सलमान ने इसके लिए निर्माताओं को अपनी तरफ से स्वीकृती भी दे दी है। लेकिन फिलहाल सलमान खान अपने दूसरे कमिटमेंट्स में व्यस्त हैं और इसी के चलते फिल्म के शुरू होने के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
वहीं दूसरी और अभी फिल्म की स्क्रिप्ट भी तय नहीं हो सकी है अभी उसमें भी वक्त लगेगा। जिसके चलते फिल्म का शुरू होना अभी निर्धारित नहीं हो सका है।
Friday, January 09, 2015 18:13 IST