निर्देशक श्रीराम राघवन की अगली फिल्म 'बदलापुर' में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने वाले अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि नवाज के साथ काम करके उन्होंने काफी कुछ सीखा।
वरुण ने गुरुवार को यहां 'बदलापुर' के 'जी करदा' गाने की लांचिंग के मौके पर यह बात कही। नवाजुद्दीन के साथ काम करने के अनुभव साझा करते हुए वरुण ने कहा, "मैंने उनसे सिनेमा के बारे में बहुत कुछ सीखा।"
उन्होंने कहा, "मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि वह हमारी फिल्म का हिस्सा बने। यह फिल्म नवाज के बिना अधूरी होती, क्योंकि वह इसका बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।"
'बदलापुर' में वरुण एक आक्रामक किरदार में हैं। इस किरदार में वरुण एक अलग तेवर में नजर आएंगे। फिल्म में यामी गौतम, हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 20 फरवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी।
Friday, January 09, 2015 18:13 IST