फिल्म निर्माता बोनी कपूर स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने बेटे अर्जुन कपूर की फिल्म 'तेवर' देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। फिल्म की स्क्रीनिंग सप्ताह के प्रारंभ में हुई, जिसमें कपूर परिवार का एक बेहद करीबी अतिथि भी मौजूद था। उसने कहा, "बोनी ने अपने बेटे के साथ काम करने के लिए इंतजार किया है। वह नहीं चाहते थे कि अर्जुन का लॉन्च एक स्टार किड् के रूप में हो। अर्जुन के तीन फिल्मों में अभिनय करने के बाद ही बोनी ने उन्हें लेकर एक फिल्म बनाई।"
कहा गया कि बोनी 'तेवर' का एक भी अंश देखने से नहीं चूके। वह फिल्म में अपने बेटे की अदाकारी देखकर इतने गदगद हो गए कि खुशी के मारे अपने आंसू नहीं रोक सके।
बोनी ने कहा, "जब मेरे दो भाइयों-अनिल और संजय कपूर को लॉन्च किया गया था, तो मैं वहां मौजूद था। लेकिन जिस फिल्म में अर्जुन को लॉन्च किया गया, मैं उस फिल्म का हिस्सा नहीं था। उसने अब जाकर 'तेवर' में मेरे साथ काम किया है। मैं कह सकता हूं कि मुझे अपने बेटे पर बहुत नाज है।"
उन्होंने कहा, "उसमें अभिनेता के रूप में सुधार आया है। उसे अपने लिए फिल्में बनवाने के लिए अपने पिता की जरूरत नहीं है। 'तेवर' के बाद अर्जुन के घर के बाहर फिल्म निर्माताओं की और बड़ी कतार होगी।"
ऐसी सुगबुगाहट है कि बोनी बेटे को लेकर एक और फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।
Saturday, January 10, 2015 18:40 IST