अरबाज खान की आगामी फिल्म 'डॉली की डोली' को सेंसर बोर्ड से एक भी कट के बगैर यू.ए सर्टिफिकेट मिला है। इस फिल्म में सोनम कपूर, राजकुमार राव, पुलकित सम्राट और वरूण शर्मा ने अभिनय किया है, इस फिल्म की कहानी एक दुल्हन के इर्द-गिर्द घूमती है।
अरबाज ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "डॉली की डोली' को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई। एक भी कट के बगैर यू ए प्रमाणपत्र मिला।" यह फिल्म 23 जनवरी 2015 को रिलीज होनी है।
Tuesday, January 13, 2015 16:24 IST