'कलयुग', 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसी फिल्मों के निर्देशक मोहित सूरी का कहना है कि वह अपने रिश्ते की बहन आलिया भट्ट के मुरीद हैं। मोहित को हालांकि, आलिया को अपनी फिल्मों में लेना मुश्किल लगता है।
यह पूछे जाने पर कि आलिया को लेकर फिल्म बनाने की क्या योजना है? जवाब में मोहित ने कहा, मैं मेरी छोटी बहन आलिया भट्ट का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मेरे खयाल से मैं जब भी उनसे मिलता हूं, तो भूल जाता हूं कि वह मेरी बहन हैं। मैं उनके सामने संघर्षरत फिल्म निर्देशक जैसा बर्ताव करना शुरू कर देता हूं।
मोहित ने कहा, मेरे खयाल से वह न केवल एक बड़ी स्टार हैं, बल्कि हमारे समय की सर्वाधिक भावुक अभिनेत्रियों में से एक हैं। मोहित इस वक्त अपनी अगली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में व्यस्त हैं, जिसमें विद्या बालन और इमरान हाशमी हैं।
Tuesday, January 13, 2015 16:24 IST