बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने भी आमिर खान की फिल्म 'पीके' के लिए तारीफ़ की है। उन्होंने आमिर को एक बेहतर और कुशल अभिनेता बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि नवोदित कलाकारों को आमिर से सीख लेने की जरूरत है।
शाहिद कपूर मंगलवार को में गुडग़ांव के फोर्टिस अस्पताल में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे इसी मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने आमिर खान को सराहा।
जब पत्रकारों ने शाहिद से सवाल पूछा कि वह उनकी हालिया फिल्म 'हैदर' और आमिर की फिल्म 'पीके' में से कौन सी अच्छी फिल्म है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "उन्होंने अभी आमिर की 'पीके' नहीं देखी है फिर भी वे दावा करते हैं कि आमिर एक बेहतर कलाकार हैं।"
Wednesday, January 14, 2015 11:33 IST