अभिनेत्री पल्लवी शारदा को भरोसा है कि उनकी नई फिल्म 'हवाईजादा' स्वयं को बहुमुखी अभिनेत्री के रूप में साबित करने में उनकी मदद करेगी। 'हवाईजादा' में पल्लवी की जोड़ी अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना के साथ है।
वह 'हवाईजादा' को अपनी नई शुरुआत नहीं कहना चाहती। उन्हें लगता है कि पिछली फिल्म 'बेशर्म' की असफलता के बाद उन्हें यह दिखाने का मौका मिला है कि वह इस तरह की फिल्में भी कर सकती हैं।
पल्लवी ने कहा, "मेरा मानना है कि मैं एक बहुमुखी अभिनेत्री हूं। आशा करती हूं कि लोगों को मेरा काम पसंद आएगा। 'हवाईजादा' ज्यादातर आयुष्मान और मिथुन (चक्रबर्ती) दादा की कहानी व मेरी प्रेम कहानी है...इसलिए मैं लोगों से मेरी कहानी पसंद करने की उम्मीद करती हूं।"
विभू पुरी निर्देशित यह फिल्म भारतीय वैज्ञानिक शिवकर बापूजी तलपडे के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होगी।
Thursday, January 15, 2015 14:53 IST