लूला, गोवारिकर के लिए चौथी बार परिधान डिजाइन कर रही हैं। इससे पहले वह उनकी फिल्मों 'जोधा अकबर', 'वाट्स योर राशि?' और 'खेलें हम जी जान से' में परिधान डिजाइन कर चुकी हैं।
गोवारिकर ने फिल्म टीम में लूला को शामिल करने की पुष्टि करते हुए कहा, "एप्रिल फेरी ने 'मोहनजोदड़ो' के लिए परिधान डिजाइन किए थे, लेकिन जब ऋतिक के चोटिल होने की वजह से कार्यक्रम आगे के लिए टल गया, तो एप्रिल को जाना पड़ा, क्योंकि उनका अनुबंध दिसंबर में समाप्त हो गया। शुक्र है कि नीता इतनी बड़े दिल वाली हैं कि एप्रिल के काम को आगे बढ़ाने के लिए वह तैयार हो गईं।"
उन्होंने कहा, "अब नीता फिल्म कलाकारों के परिधान, साज-सज्जा देख रही हैं। मैं खुश हूं कि नीता के साथ फिर से काम करने का मौका मिला।"
आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन और डिजनी इंडिया के सहनिर्माण में बन रही 'मोहनजोदड़ो' सिंधु घाटी सभ्यता के दौर पर आधारित प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म 12 अगस्त, 2016 को प्रदर्शित हो रही है।