सोनाक्षी ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और उसके कैप्शन में लिखा, "मुझसे किया वादा निभाने के लिए आपका शुक्रिया नरेंद्र मोदी सर। आपने हमारे खास दिन को सच में खास बना दिया।"
इस तस्वीर में मोदी बंदगला जैकेट पहने नवदंपति के अलावा कुश की मां पूनम, बहन सोनाक्षी और पिता शत्रुघ्न के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
सोनाक्षी के दूसरे भाई लव सिन्हा ने 17 जनवरी को ट्विटर पर लिखा था, "परिवार के लिए एक बड़ा सप्ताहांत, आपको शायद इसकी झलक देखने को न मिले या 'अपलोड' होने पर शायद देखने को मिल भी जाए।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अभिनेता-नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी में शरीक हुए। कुश, तरुणा अग्रवाल संग परिणय सूत्र में बंध गए हैं। कुश की अभिनेत्री बहन सोनाक्षी सिन्हा इस माह की शुरुआत में अपने माता-पिता के साथ मोदी से मिली थीं।
Monday, January 19, 2015 10:35 IST