बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार अरबाज खान का कहना है कि उनके बहनोई आयुष शर्मा को लांच करने के लिये उनकी फैमिली बाध्य नही हैं। आयुष शर्मा की शादी अíपता खान से अभी हाल ही में हुयी है।
आयुष शर्मा भले ही हीरो बनना चाहते हों लेकिन अरबाज खान का कहना है कि खान फैमिली उन्हें लान्च करने के लिए बाध्य नहीं है। अरबाज ने कहा कि वह केवल इसलिए आयुष को नहीं लान्च करेंगे क्योंकि उन्होंने अर्पिता से शादी की है।
अरबाज का कहना है कि आयुष अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह आयुष के साथ कभी फिल्म बनाएंगे ही नहीं। जब भी आयुष के मुताबिक कोई सही प्रोजेक्ट आता है तो वह जरु र आयुष को अप्रोच करेंगे।
अरबाज ने इससे पूर्व कहा था कि आयुष बहुत आकर्षक युवक हैं। उनकी फिल्मों में दिलचस्पी है और वह अभिनेता बनना चाहते हैं। लेकिन वह फिल्मों में कब और कैसे आएंगे इस बारे में हम नहीं जानते।
Wednesday, January 21, 2015 10:12 IST