बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि शराबी का किरदार निभाने के लिये पीना जरुरी नही है। अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कई बार शराबी का किरदार निभाया है।
इनमें शराबी, सत्ते पे सत्ता, मुकद्दर का सिकंदर, सुहाग, अमर अकबर एंथनी, हम जैसी कई फिल्मे शामिल है। इन फिल्मों कई सीन आज भी बेहद लोकप्रिय हैं लेकिन अमिताभ ने ये सारे सीन बिना शराब पिए ही किये थे। अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म शमिताभ में भी शराब पीते नजर आयेंगे। बॉलीवुड के कई कलाकार शराबी के सीन शराब पीकर ही करना पसंद करते हैं लेकिन अमिताभ इन सबसे अलग हैं। अमिताभ का कहना है। शराबी का रोल करने के लिए शराब पीने की जरु रत नहीं है। मैं कभी इस बात को प्रोत्साहन नहीं देता। शमिताभ 06 फरवरी को प्रदर्शित होगी।
Wednesday, January 21, 2015 10:12 IST