हालाँकि इतिहास के अध्यायों को ज्यादातर बोरिंग ही समझा जाता है, लेकिन अभिनेत्री प्रीति जिंटा की राय इसके बारे में थोड़ी सी अलग है। उन्होंने हाल ही में ट्वीट कर अपनी राय इस बारे में जाहिर की है।
प्रीति ने ट्वीट किया है, "मुझे सच्ची कहानियां देखना पसंद है। यह इतिहास के एक अध्याय के जैसा होता है। बेहद दुःख की बात है कि इन लोगों ने इतिहास तो बदल दिया लेकिन अभी भी व्यक्तिगत तौर पर संघर्ष ही कर रहे हैं।"
अभिनेत्री जिन्हें अंतिम समय 2014 में आई फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' में देखा गया था उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'अमेरिकन स्नाइपर' की भी तारीफ़ की। यह फिल्म अमेरिकन आर्मी स्नाइपर क्रिस काइल के जीवन पर आधािरत है।
उन्होंने कहा, "जिस तरह से 'अमेरिकन स्नाइपर' में व्यक्तिगत तौर पर युद्ध के पहलु और इसके लोगों पर भावनात्मक प्रभाव को दिखाया गया है वह बहुत पसंद आया। आखिरकार युद्ध में कोई विजेता भी नहीं बनता।"
Wednesday, January 21, 2015 10:12 IST