अभिनेत्री श्रद्धा दास का कहना है कि 'जिद' फिल्म की रिलीज ने उनके बॉलीवुड करियर को फायदा पहुंचाया है। वह फिलहाल हिंदी-तेलुगू फिल्म 'हांटिंग ऑफ बांबे मिल्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
श्रद्धा ने आईएएनएस को बताया, "मेरे खयाल से 'जिद' की रिलीज ने बॉलीवुड में मेरे करियर को सहारा दिया है। मुझे ढेर सारे ऑफर मिल रहे हैं।" 'हांटिंग ऑफ बांबे मिल्स' का निर्देशन आयुष रैना कर रहे हैं, जिसमें श्रद्धा दो अलग-अलग किरदार निभा रही हैं।
उन्होंने कहा, "फिल्म के तेलुगू संस्करण में मैं सीईओ की भूमिका में हूं, जबकि हिंदी संस्करण में एक पत्रकार हूं। यह मजेदार व चुनौतीपूर्ण है क्योंकि मेरे खयाल से मैं पहली ऐसी अभिनेत्री हूं, जो एक ही फिल्म में दो अलग-अलग किरदार निभा रही है।" यह श्रद्धा की पांचवीं भुतहा फिल्म होगी।
Wednesday, January 21, 2015 10:12 IST