रियलिटी शो 'बिग बॉस हल्ला बोल' की मेजबानी कर रहीं फिल्मकार फरहान खान का कहना है कि इसके प्रतिभागी उपेन पटेल व करिश्मा तन्ना के बीच की केमिस्ट्री ने इसकी टीआरपी बढ़ा दी है।
दोनों के बीच की नजदीकियों को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। फराह यहां सोमवार को 'मिसेज स्कूटर' फिल्म के संगीत लांच पर मौजूद थीं। उन्होंने कहा, "उपमा (उपेन व करिश्मा) अच्छा कर रहे हैं।
मुझे खुशी है कि शो की टीआरपी बढ़िया चल रही है। मैं उसका श्रेय नहीं ले सकती। मेरे खयाल से शो अब और दिलचस्प बन गया है।"
उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं कि शो की टीआरपी बढ़ रही है, क्योंकि अगर टीआरपी गिरी, तो सारा दोष मुझ पर आएगा।"
Wednesday, January 21, 2015 14:17 IST