बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री ऋचा चड्डा अपनी आने वाली फिल्म कैबरे के लिये मार्शल आर्ट सीख रही है। बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्मकार पूजा भट्ट (कैबरे) के नाम से एक नई फिल्म बनाने जा रही है। ऋचा पिछले दो साल से अपनी हर फिल्म के लिए बॉडी के परफेक्ट शेप पर काम करती रही हैं।
वह अपने हर रोल में परफेक्ट लुक को लेकर सजग रहती हैं। अब वह कैबरे के लिये मार्शल आर्ट भी सीखने वाली हैं। ऋचा फिल्म कैबरे में डांसर का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म में रोल के मुताबिक दिखने के लिए उन्होंने अपने इस लुक पर अभी से ही काम करना शुरु कर दिया हैं। वह पूजा भट्ट के भाई राहुल से डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं। वह अपने बॉडी लैंग्वेज पर भी काम कर रही हैं। यदि उन्हें इससे संतुष्टि नहीं मिली तो वह 4 अलग किस्म के डांस फार्म सीखेंगी।
चर्चा है कि फिल्म कैबरे में ऋचा बिल्कुल ब्रांड न्यू लुक में नजर आएंगी। वह जो मार्शल आर्ट सीख रहीं है उसका उद्भव केरल में हुआ। यह अब तक की सबसे पुरानी युद्ध विद्या है जो अभी तक प्रचलित है।
Thursday, January 22, 2015 15:23 IST