शाहरुख खान के साथ 'छैंया छैंया' गीत से आइटम नंबर की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बनाने वाली बॉलीवुड की 'मुन्नी' मलाइका अरोडा खान का कहना है कि उन्हें अभिनय के मुकाबले आइटम नंबर ज्यादा पसंद है।
पति अरबाज खान की आने वाली फिल्म 'डॉली की डोली' के प्रमोशन के सिलसिले में यहां आई मलाईका ने पत्रकारों से कहा, "मुझे अभिनय करना बिल्कुल पसंद नहीं है। मैं केवल नाचना ही पसंद करती हूं और इसी में खुश हूं।"
मलाइका ने इस फिल्म में भी एक आईटम नंबर 'फैशन खत्म' किया है। वे इससे पहले अरबाज द्वारा प्रोड्यूस की गई 'दबंग' और 'दबंग 2' में भी आइटम नंबर पर अपने जलवे दिखा चुकी हैं। उनसे सवाल किए जाने पर कि पति की फिल्मों में तो वे नृत्य करती हैं क्या वे कभी अरबाज के साथ भी दिखाई देंगी का जवाब देते हुए उनके साथ आए अरबाज ने कहा, "फिल्म में तो नहीं लेकिन हमने घर पर एक होम वीडियो बनाया है, जिसे हम कभी यूट्यूब पर रिलीज करेंगे।"
'डॉली की डोली' अरबाज द्वारा निर्मित तीसरी फिल्म है। इसमें सोनम कपूर, राजकुमार राव, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म कल रिलीज हो रही है।
Friday, January 23, 2015 22:50 IST