बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी आगामी फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' में एक बंगाली पुरुष का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म करने के बाद उन्हें महसूस होने लगने लगा है कि वह एक बांग्ला पुरुष हैं।
सुशांत ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, "मैं और मेरे निर्देशक फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पूर्व कोलकाता गए थे। दिबाकर ने मुझे कोलकाता से संबंधित हर चीज बताई। यहां खानपान जिंदगी का एक अहम हिस्सा है।"
उन्होंने कहा, "मैंने छह तरह के भोजन का यहां आनंद लिया। मिष्टी दोई, सभी मिठाइयां, माछी भात सभी कुछ। मुझे वे पसंद हैं...अब मुझे लगता है कि मैं एक बांग्ला पुरुष हूं।"
Saturday, January 24, 2015 16:04 IST