ऐश्वर्या राय जहाँ फिल्म 'जज्बा' से फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत कर रही हैं वहीं वह करण जौहर की भी एक फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आएंगी। लेकिन सुनने में यह भी आ रहा है कि ऐश्वर्या राय की यह फिल्म उनके पति अभिषेक बच्चन की एक फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर टकरा सकती है।
करण की इस फिल्म में ऐशर्या, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल 3 जून को रिलीज होगी। वहीं इसी तारीख में एक और फिल्म जो रिलीज होने जा रही है वह है साजिद-फरहाद के निर्देशन मे बनने वाली फिल्म 'हाउसफुल 3' और इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने भी काम किया है।
वैसे पति-पत्नी दोनों को इस तरह से सिल्वर स्क्रीन पर टकराते हुए देखना बेहद मजेदार होगा।
Saturday, January 24, 2015 16:04 IST