टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस हल्ला बोल' से बेदखल हुए राहुल महाजन का कहना है कि वह 'बिग बॉस हाउस' में पत्नी डिपी से अपना विवाद निपटाने नहीं गए थे। उन्हें लगता है कि शो की वजह से उनका रिश्ता और मजबूत हो गया है। राहुल रविवार रात शो से बाहर हो गए, जबकि डिंपी अब भी इसके विजेता की दौड़ में बनी हुई हैं।
राहुल ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "हम कभी भी दुश्मन नहीं थे। हमारी दोस्ती और मजबूत हो गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम वहां अपनी निजी समस्याएं हल करने गए थे। हम दोस्तों से कम नहीं हैं और दोस्तों से बढ़कर भी नहीं हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि बिग बॉस हाउस में डिंपी के होने की वजह से उन पर दोहरा दबाव था। राहुल ने वर्ष 2010 में टेलीविजन पर 'राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे' नाम से स्वयंवर रचाकर डिंपी से शादी की, लेकिन जल्द ही उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई। डिंपी ने उन पर मारपीट का आरोप भी लगाया था।
Tuesday, January 27, 2015 14:52 IST