बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का कहना है कि उनके और रैपर यो यो हनी सिंह के बीच कोई झगड़ा नहीं है। बॉलीवुड में शाहरुख खान और रैपर सिंगर यो-यो हनी सिंह के बीच झगड़ा होने की खबरें आ रहीं थीं और यह भी कहां जा रहा था कि शाहरुख ने हनी को थप्पड़ मारा था तब से हनी सिंह लाइम लाइट से गायब हैं और कहा जा रहा है कि वह चंडीगढ़ में एक रीहैब सेंटर में है।
अब शाहरुख ने हनी को लेकर पहली बार सफाई देते हुए कहा कि उनकी इस सिंगर के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ है और वह उन्हें जल्द ही उन्हें कॉल करेंगे। शाहरुख ने कहा, मेरी हनी से कोई लड़ाई नहीं हुई। वह एक अच्छे दोस्त हैं औ मैं उनसे लंबे समय से नहीं मिला क्योंकि वह बीमार हैं।
शाहरुख ने कहा, मुझे उम्मीद है वह जल्द ठीक हो जाएंगे। मैं उन्हें जल्द ही कॉल करूंगा। मैं बहुत सोशल नहीं हॅूं इसलिए मैं संपर्क में नहीं रह पाता। मैं उनके संपर्क में रहता हूॅं जिनके साथ उस समय काम कर रहा होता हॅूं। हनी सिंह ने शाहरु ख के साथ चेन्नई एक्सप्रेस के गाने लुंगी डांस में काम किया था।
Wednesday, January 28, 2015 10:42 IST