बॉलीवुड अभिनेता अजरुन रामपाल का कहना है कि उन्हें किंग खान शाहरुख खान के साथ काम करने मे कोई आपत्ति नही है। अजरुन रामपाल और शाहरुख खान की दोस्ती के चर्चे काफी सालों से सुर्खियों में थे लेकिन पिछले कुछ समय से इनके बीच दूरियां चल रही है।
अजरुन और शाहरुख के बीच आई दरार के बाद से मीडिया में उनके कोल्ड वार के चलने की खबरें भी आईं। हालांकि अजरुन या शाहरुख ने कभी पब्लिकली इन बातों पर कुछ नहीं कहा। अजरुन रामपाल ने कहा, शाहरुख के साथ ऐसी कोई साझेदारी थी नहीं।
यदि साथ काम करने की बात है तो अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट हो तो मुङो कोई आपत्ति नहीं है। अजरुन रामपाल ने शाहरुख के साथ डॉन और ओम शांति ओम जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
Wednesday, January 28, 2015 10:42 IST