अभिनेता अली फजल इन दिनों साइनस व जुकाम से जूझ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपनी आने वाली फिल्म 'खामोशियां' के प्रचार में लगे हुए हैं।
एक बयान में कहा गया कि उनके डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, लेकिन तबीयत ख़राब होने के बावजूद वह 'खामोशियां' का प्रचार कर रहे हैं। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
फजल को पहले से ही साइनस की समस्या है, लेकिन अब यह बढ़ गई है। वह दवा खा रहे हैं, ताकि प्रचार की रणनीति के साथ तालमेल बिठा पाएं। फजल को उनके डॉक्टर ने कई दफा चेतावनी दी है कि अगर वह पर्याप्त आराम नहीं करेंगे, तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है।
वह दवा की पूरी खुराक ले रहे हैं, ताकि फिल्म के प्रचार में शामिल हो सकें। फिल्म में सपना पब्बी व गुरमीत चौधरी भी हैं।
Wednesday, January 28, 2015 16:41 IST