बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग शुरू होने को लेकर से उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म एक पूर्ण रूप से मनोरंजक होगी। अक्षय की 'बेबी' फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हुई।
वह अब जल्द अपनी नई फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज होगी। अक्षय ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, ''फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के लिए पूरा जोशोखरोश। यह एक्शन, कॉमेडी व रोमांस का वाजिब मेल होगी। शूटिंग शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता। दो अक्टूबर को हम आ रहे हैं।''
प्रभुदेवा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर और कृति सेनन भी हैं।
Saturday, January 31, 2015 16:42 IST