बॉलीवुड के 'झकास' अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि वह सप्ताह में छह दिन व्यायाम करते हैं। उन्होंने अपनी फिल्म 'माय वाइफ्स मर्डर' (2005) की शूटिंग लोकेशन पर साइकिल से जाने का वक्त भी याद किया।
अनिल (58) ने यहां प्रगति मैदान में गुरुवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला संग मिलकर इंटरनेशनल बाइसाइकल एंड फिटनेस एक्सपो (आईबीएफई) के पहले संस्करण का उद्घाटन किया।
अनिल का अधिकांश समय कार से सफर करने की बजाय साइकिलिंग करने में गुजरता है। उन्होंने साइकिलिंग व फिटनेस के प्रति अपने जुनून के बारे में बताया।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया, "मैं सप्ताह में छह दिन कसरत करता हूं। मैं जो कुछ खाता हूं, उसे व्यायाम के जरिए खपाने की कोशिश करता हूं।"
अनिल ने कहा, "मुझे हमेशा से साइकिल चलाने का शौक रहा है। मैं बचपन से साइकिल चला रहा हूं। साइकिल आपको न केवल एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाती है, बल्कि यह आपको फिट रहने में भी मदद करती है। मैं कार से ज्यादा समय साइकिल पर बिताता हूं।"
Saturday, January 31, 2015 16:42 IST