खबरें थी की रोहित शेट्टी अब अपनी आगामी फिल्म शाहरुख़ खान और काजोल को लेकर बनाने जा रहे हैं। लेकिन अब रोहित इन खबरों को झूठा बताया है।
रोहित ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "अभी हमें फिल्म की स्टारकास्ट को तय करना है। हर किसी को अपनी कास्टिंग खत्म कर लेने दो इसके बाद हम अपनी कास्टिंग की घोषणा करेंगे। लेकिन पहले हम इसके खत्म होने का इन्तजार कर रहे हैं।
41 वर्षीय निर्देशक ने हाल ही में अपने टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग खत्म की है। यह शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में चल रही थी। यह टीवी पर उनका रियलिटी बेस्ड दूसरा शो था।
जब रोहित से पूछा गया कि वह टीवी और दूसरे कमिटमेंट्स के बीच कैसे सामजस्य बैठाते हैं तो उन्होंने कहा, "यह सिर्फ योजना ही होती है। हमने इस शो की योजना तीन-चार महीने पहले ही बनानी शुरू कर दी थी। जिसके लिए पहले से ही तारीखों को बुक कर लिया गया था। हम इस सीजन की शुरुआत एक फिल्म के रिलीज होने के बाद करेंगे।"
Monday, February 02, 2015 15:59 IST