'खामोशियां' फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'हवाईजादा'' व ''रहस्य'' से बेहतर कमाई की है। एक बयान में कहा गया है कि गुरमीत चौधरी, सपना पब्बी व अली फजल अभिनीत 'खामोशियां' ने दो दिनों में 4.13 करोड़ रुपये कमाए।
11 करोड़ रुपये (विपणन सहित) के बजट में बनी यह फिल्म सैटेलाइट व संगीत अधिकारों से 7.5 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म वितरक राजेश थडानी का कहना है कि आयुष्मान खुराना अभिनीत 'हवाईजादा' ने सिर्फ 60 लाख रुपये कमाए हैं।
थडानी ने आईएएनएस को बताया कि टिस्का चोपड़ा व के के मेनन की मुख्य भूमिका वाली 'रहस्य' ने 25 लाख रुपये से भी कम कमाई की है।
Monday, February 02, 2015 15:59 IST