बालीवुड की बोल्ड गर्ल मल्लिका शेहरावत अब फिल्मों में ग्लैमरस भूमिका नहीं करना चाहती है। बॉलीवुड में मल्लिका की छवि बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्नी की है। मल्लिका का कहना है कि उनके पास केवल ग्लैमरस भूमिकाओं के प्रस्ताव ही आते हैं। मल्लिका ने कहा, कहानियों को लेकर मैं थोड़ा सतर्क हो गई हूँ।
आम तौर पर मुझे ग्लैमरस भूमिकाएं ही मिलती हैं। मैं ऐसी भूमिकाएं करना चाहती हूॅं जिनमें अभिनय कर पाउं। मैं सिर्फ नाच-गाना नहीं करना चाहती। मल्लिका ने कहा, मुझे अलग तरह की भूमिकाएं चाहिए। यदि आपको एक के बाद एक ग्लैमरस भूमिकाएं ही मिलेंगी तो आप नहीं करना चाहेंगे।
"डर्टी पॉलिटिक्स" के रुप में मुझे एक ऐसा मंच मिला जहां मैं अपनी अभिनय प्रतिभा दिखा सकती हूॅं। मल्लिका ने कहा, मेरा किसी कैंप में विश्वास नहीं है। मेरे लिए ये बातें अर्थहीन हैं। मैं एक स्वतंत्न महिला की तरह रहना चाहती हूॅं जो अपना ध्यान खुद रख सकती है। मैं कभी किसी गुट के साथ नहीं रही।
Monday, February 02, 2015 15:59 IST