बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अजरुन रामपाल का कहना है कि फिल्मों के बारे में उनकी पत्नी कटु राय रखती है। अजरुन रामपाल का कहना है कि उनकी पत्नी मेहर उनकी फिल्मों के बारे में निष्पक्ष और कभी-कभी बेहद कटु राय देती हैं।
अजरुन रामपाल की फिल्म रॉय 13 फरवरी को प्रदíशत होने जा रही है। अजरुन रामपाल ने कहा.मेहर कभी कभी जरु रत से ज्यादा ईमानदार होती हैं। जब सवाल मेरी फिल्मों पर प्रतिक्रि या देने का हो तो वह बहुत कटु हो जाती हैं।
उनकी राय जानने के पीछे एक वजह है। आप जब एक फिल्म बनाते हैं तो उससे बहुत लगाव हो जाता है जैसे वह आपका बच्च हो। आपके-सोचने समझने की क्षमता खत्म हो जाती है। इस पर नजर डालने के लिए एक नया और ताजा नजरिया होना अच्छा है।
Tuesday, February 03, 2015 18:04 IST