बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म हैप्पी न्यू ईयर अब चीन में भी धूम मचाने जा रही है।
फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर पिछले साल दीपावली के अवसर पर प्रदर्शित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।
हैप्पी न्यू ईयर 12 फरवरी को चीन में प्रदर्शित होगी। फिल्म दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संचार को बढ़ावा देने के इरादे से प्रदर्शित की जा रही है। हैप्पी न्यू ईयर चीन में प्रदर्शित होने वाली इस साल की पहली भारतीय फिल्म होगी। इसे बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में भी दिखाया जाएगा।
Friday, February 06, 2015 17:41 IST