​फिल्म समीक्षा: बेहतरीन निर्देशन और अभिनय का​ बेजोड़ मेल है ​​'शमिताभ'​

Saturday, February 07, 2015 16:02 IST
By Santa Banta News Network
​अभिनय​​: अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन​

​​ निर्देशक: आर ​बाल्की

​ रेटिंग: **​

​​ '​​​चीनी कम​'​ और 'पा' के​​ बाद आर बल्कि एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के साथ अपनी तीसरी फिल्म 'शमितभ' लेकर आए हैं। इस बार भी बल्कि की कहानी पहली दो फिल्मों की ही तरह लीक से हटकर है और कहा जा सकता है की बल्कि ने एक दर्शकों को एक मनोरंजक फिल्म दी है।

​ फिल्म की कहानी ​एक छोटे शहर के एक गूंगे युवक दानिश (धनुष) की है जिस पर अभिनेता बनने की धुन सवार है। वह घर के खर्चों के लिए बस कंडक्टर का काम करता है और सारा पैसा माँ की दवाइयों में लगा देता है। लेकिन जिंदगी के ये संघर्ष उसके अभिनेता बनने की चाहत को दबा नहीं पाते। माँ के गुजर जाने के बाद वह मुंबई जाता है। वहां काफी समय तक स्टूडियो के चक्कर काटने और संघर्षों के बाद वह एक सह-निर्देशिका अक्षरा (अक्षरा हासन) से टकराता है। अक्षरा को उसमें एक अभिनेता बनने संभवना नजर आती है और वह दानिश की मदद करती है। अक्षरा अपने डॉक्टर पिता के दोस्त की मदद से गूंगे दानिश को एक शराबी अमिताभ सिन्हा (अमिताभ बच्चन) की आवाज दिलाती है। जब दानिश एक सफल अभिनेता बन जाता है तो इसके बाद आवाज के मालिक अमिताभ और चेहरे से पहचाने जाने वाले दानिश को अपनी-अपनी काबिलियत पर अहम और आपसी टकराव होना शुरू हो जाता है। इसी टकराव पर आधारित कहानी है 'शमितभ'।

​ ​फिल्म का निर्देशन काफी बेहतर है। आर बल्कि का लीग से हटकर सोचना और उस पर कार्य करना काबिलेतारीफ है। फिल्म के कुछ दृश्यों में उन्होंने अपनी उच्च निर्देशन क्षमता का परिचय दिया है।

​​ ​अभिनय की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस हुनर में इतने रमे हुए हैं कि उनकी तारीफ़ करने के लिए शब्दों का चुनाव कर पाना बेहद कठिन है। लेकिन इस बार दर्शकों को बिग बी की तरफ से डबल बोनांजा मिल रहा है ना सिर्फ अमिताभ बच्चन का अभिनय देखने को मिलेगा बल्कि इस बार फिल्म में उनकी आवाज ने भी खास भूमिका निभाई है।​

​​ वहीं 'रांझणा' में अभिनय करने के बाद धनुष की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म है और उन्होंने इस फिल्म में भी पहले की ही तरह बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। लेकिन साथ ही यहाँ यह भी कहना पड़ेगा कि वह बिगबी के सामने थोड़े से असहज भी दिखे दिखे। वहीं अक्षरा हासन की यह पहली फिल्म थी लेकिन उन्होंने यह दिखा दिया है कि अभिनय उनके खून में है।

​​ वहीं फिल्म का संगीत ज्यादा प्रभावशाली नहीं है लेकिन फिल्म की कहानी के अनुसार फिट बैठता है। 'शमितभ' निर्देशक अार बल्कि के कुशल निर्देशन और फ़िल्मी सितारों के उम्दा अभिनय का बेजोड़ मेल है।
'आप जैसा कोई' रिव्यू: घर में पिता के शासन को तोड़ने का एक अधूरा प्रयास!

सिनेमा, अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में, बदलाव की चिंगारी जलाता है। यह मानदंडों को चुनौती देता है, पुरानी मान्यताओं पर सवाल उठाता

Saturday, July 12, 2025
'आँखों की गुस्ताखियाँ' रिव्यू: रोमांटिक कहानी, परन्तु गहराई की कमी!

संतोष सिंह द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़, मिनी फ़िल्म्स और ओपन विंडो फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, आँखों की

Saturday, July 12, 2025
'मालिक' रिव्यू: राजकुमार राव-मानुषी छिल्लर स्टारर कहानी खतरनाक एक्शन और सस्पेंस का मिश्रण!

टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर 'मालिक' को आज यानि 11 जुलाई के दिन बड़े पर्दे पर लोगों के

Friday, July 11, 2025
'माँ' रिव्यू: एक पौराणिक हॉरर कहानी, जो सच में डर पैदा करने में विफल रही!

विशाल फुरिया, जो डरावनी छोरी के लिए जाने जाते हैं, माँ के साथ लौटते हैं, एक हॉरर-पौराणिक फिल्म जो एक माँ के प्यार

Friday, June 27, 2025
'पंचायत सीजन 4' रिव्यू: एक राजनीतिक कॉमेडी जो हंसी, नुकसान और स्थानीय ड्रामा का मिश्रण पेश करती है!

पंचायत हमेशा से एक हल्के-फुल्के ग्रामीण सिटकॉम से कहीं बढ़कर रही है - यह एक चतुराई से लिखा गया सामाजिक व्यंग्य है

Tuesday, June 24, 2025