हास्य से लबालब फिल्म 'दम लगा के हइशा' का ट्रेलर गुरूवार को रिलीज हो गया। ट्रेलर के रिलीज के साथ संदेश दिया गया है कि 'प्यार सभी साइजों में आता है'। यशराज फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म से भूमि पेडणेकर फिल्मी दुनिया में पदार्पण करने जा रही हैं। इससे पहले वह यशराज फिल्म के कलाकारों के चयन की जिम्मेदारी संभालती थीं।
वह इस फिल्म में मुख्य नायिका की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के साथ दिखेंगी। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी जो़डी की कहानी पर आधारित है, जो कि अपने परिवार के दबाव के चलते शादी कर लेते हैं और फिर एक-दूसरे की गलतियां निकालते-निकालते उन्हें प्यार हो जाता है। फिल्म का ट्रेलर उनके जीवन की एक झलक देता है।
आयुष्मान खुराना ने फिल्म के ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए टि्वटर पर लिखा, "ऐसे हार न मानूंगा। खेलूंगा दम लगा के। 'दम लगा के हइशा' का ट्रेलर देखें।" फिल्म के निर्माता मनीश शर्मा हैं। शरत कटारिया निर्देशित यह फिल्म 27 फरवरी को रिलीज होगी।
Saturday, February 07, 2015 16:02 IST